₹1000 में 2 घंटे! अमरोहा में गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, व्हाट्सएप पर होता था लड़कियों का सौदा
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अमरोहा के एक गेस्ट हाउस में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था, जिसमें दिल्ली और एनसीआर से लड़कियों को लाकर उनके सौदे किए जाते थे। यह रैकेट स्थानीय लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था और हैरानी की बात ये है कि यह गेस्ट हाउस पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर स्थित था, फिर भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
रैकेट का संचालन करने वाले दो स्थानीय लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सेक्स रैकेट में दो स्थानीय लोग शामिल थे, जो ग्राहकों से फोन या व्हाट्सएप पर संपर्क करते थे। इन आरोपियों के जरिए लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और फिर सौदा तय किया जाता था। लड़कियों को दिल्ली और एनसीआर से गेस्ट हाउस में लाया जाता था, जहां उनका शोषण किया जाता था।
व्हाट्सएप पर होती थी सौदेबाजी
इस रैकेट में शामिल लोग व्हाट्सएप पर ग्राहकों से संपर्क करते थे और उनकी तस्वीरें भेज कर सौदा तय करते थे। इस रैकेट का भंडाफोड़ तब हुआ, जब शुक्रवार को एक व्हाट्सएप कॉल लीक हो गई, जिसमें दो लोगों के बीच दो घंटे के लिए 1000 रुपए की डील तय की जा रही थी। इसके बाद इस रैकेट से जुड़ी एक फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो गई।
स्थानीय पुलिस पर उठे सवाल
चौकाने वाली बात यह है कि यह गेस्ट हाउस पुलिस चौकी से बहुत नजदीक था। फिर भी स्थानीय पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। यहां तक कि गेस्ट हाउस के बाहर दिन-रात लोगों की भीड़ लगी रहती थी। फिर भी पुलिस इस पर नज़र नहीं रख सकी।
पुलिस का बयान
जब इस मामले को लेकर पुलिस से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस रैकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही इस मामले में कोई शिकायत आई थी। हालांकि, पुलिस ने अब FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।