यूपी के कासगंज में ABVP की तिरंगा यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 08:50 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस मनाने के दौरान दो समुदायों में संघर्ष हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 9 अन्य इस झगड़े में घायल हुए। कासगंज में विश्व हिंदू परिषद और एबीपी के कार्यकर्ताओं के रैली निकालते समय ये झगड़ा शुरू हुआ था। हालात काबू में रखने के लिए धारा 144 लागू है। 
PunjabKesari
पुलिस ने बताया है कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने मथुरा-बरेली राजमार्ग पर तिरंगा यात्रा निकाली थी। बिलराम इलाके से जब यह यात्रा गुजर रही थी तभी दो दूसरे समुदायों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर चलाएं, फिर बंदूकें निकल आईं और गोलियां चलीं, वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसक प्रदर्शन में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तनाव की स्थिति देखते हुए लोगों को लाठी के बल पर रोकने का प्रयास किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News