Watch: 30 हज़ार फीट पर विमान के इंजन में लगी भयानक आग, 300 से ज्यादा यात्री प्लेन में मौजूद

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फ्लोरिडा जाने वाली एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब 30,000 फीट की ऊंचाई पर उसके इंजन से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यात्री खिड़की से बाहर इंजन में लगी आग को देखते हुए घबराए नजर आ रहे हैं।

जैसे ही यात्रियों ने इस खतरे की जानकारी पायलट क्रू को दी, पायलट ने तुरंत टेक्निकल फॉल्ट डिटेक्ट किया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। नजदीकी एयरपोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराई, जिससे विमान में सवार 300 से अधिक यात्रियों की जान बच गई।

लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने इमरजेंसी गेट के जरिए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और विमान को इंजीनियरों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट डरबन से फ्लोरिडा जा रही थी जब यह घटना हुई। एयरलाइन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News