चीन की लैब में पैदा हुआ कोरोना! अमेरिका ने आरोप लगाने वाली रिपोर्ट मुहैया नहीं कराई:  WHO

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 09:13 AM (IST)

जिनेवा: अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को उन आंकड़ों और रिपोटरं को प्रदान नहीं किया है, जो एक चीनी प्रयोगशाला पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के पैदा करने का आरोप लगाते हैं। उभरती बीमारियां और जूनोसिस (एक रोग जो कशेरुक जानवरों से दूसरे में प्रेषित किया जा सकता है) के लिए डब्ल्यूएचओ स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम की प्रमुख मारिया वान केरखोव ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि हमने अमेरिकी मिशन के जिनेवा में वरिष्ठ मिशन अधिकारियों से ऊर्जा विभाग की नवीनतम रिपोटरं के साथ-साथ अन्य अमेरिकी एजेंसियों की अतिरिक्त रिपोटरं की जानकारी मुहैया कराने के लिए अनुरोध किया है। हम अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (एचएचएस) तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। फ़लिहाल, हमारे पास उन रिपोट्र्स तक या उस डेटा तक पहुंच नहीं है जो उन रिपोटरं को कैसे तैयार किया गया है, यह बताते हो।' उन्होंने कहा कि सभी देशों, संस्थानों या संगठनों से अपील की जाती है कि वे कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति के संबंध में WHO के साथ जानकारी साझा करें। संतोष
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News