PAK में आतंकी ठिकाने पर की गई कार्रवाई पर भारत को US का समर्थन, डोभाल ने की पॉम्पियो से बात

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन में खड़ा है। अब अमेरिका ने एयर स्ट्राइक का समर्थन करते हुए कहा कि भारत की आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई उचित थी। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बुधवार देर रात अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से बात की और पाकिस्तान के साथ तनाव पर चर्चा की। डोभाल ने कहा है कि हम पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ कड़ाई से कूटनीतिक और सैन्य एक्शन लेने के लिए तैयार हैं, इस पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत का समर्थन किया है और कहा कि पूरी कार्रवाई में अमेरिका उनके साथ है।
PunjabKesari
पॉम्पियो ने जैश के ठिकानों पर भारत द्वारा की गई कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि पाकिस्तान को खुद भी आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिएं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को ब्‍लैक लिस्‍ट करने के लिए एक प्रस्‍ताव पेश किया। इस प्रस्‍ताव में कहा गया कि जैश ने ही भारतीय अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News