अमेरिका का दावाः और मजबूत हो रहे भारत के साथ संबंध

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 11:35 AM (IST)

वॉशिंगटनः व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध अच्छे हैं तथा ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं। व्हाइट हाउस के सलाहकार केलियाने कॉनवे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी और भारत सरकार के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं।''

PunjabKesari

भारत सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि मोदी ने कश्मीर मामले पर उनसे मध्यस्थता का अनुरोध किया था। इस संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में केलियाने ने यह बात कही। ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में यह कहकर भारत को स्तब्ध कर दिया था कि मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता का अनुरोध किया है।

PunjabKesari

इसके तुरंत बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि मोदी ने कभी ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया और कश्मीर के मामले पर दोनों नेताओं के बीच कभी कोई बात नहीं हुई। भारत ने कहा है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मामला है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News