अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर अमेरिका, फ्रांस ने किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्लीः फ्रांस ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतररष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा है कि वह पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार इस संगठन के मुखिया को अंतररष्ट्रीय आतंकवादी करार दिये जाने की निरंतर वकालत कर रहा था। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘वैश्विक आतंकी' घोषित करने का स्वागत करता है।

फ्रांस के यहां स्थित राजदूत एलेक्जेन्डर जिगलेर ने ट्विट कर कहा कि फ्रांस मसूद अजहर को अंतररष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि फ्रांस सभी मंचों पर और सभी स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ प्रभावशाली कदम उठाता रहेगा। 

उन्होंने कहा कि फ्रांस मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए लंबे समय से कूटनीतिक प्रयास कर रहा था। फ्रांस ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 मार्च को प्रस्ताव भी पेश किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News