अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने स्मार्ट सिटी को लेकर वेंकैया से मुलाकात की

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2016 - 01:14 AM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका के वाणिज्य और विकास एजेंसी यूएसटीडीए के निदेशक लियोकाडिया आई.जाक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की और स्मार्ट सिटी पर चर्चा की जिसके लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है।  

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया,‘‘चर्चा तीन स्मार्ट सिटी विशाखापत्तनम, अजमेर और इलाहाबाद को लेकर हुई जिसके लिए संबंधित राज्य सरकार और यूएसटीडीए के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है।’’ नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता की प्रक्रिया ‘‘काफी वैज्ञानिक, पारदर्शी और भागीदारितापूर्ण’’ है और दूसरी योजनाओं के लिए यह ‘‘रोल मॉडल’’ बन गया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन पर आगे बढऩे के लिए सरकार ने सक्रिय रूख अपनाया हुआ है। 

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के सीईआे और महापौर को अमेरिका में प्रशिक्षण देने को अंतिम रूप दिया जाना है। नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के लिए संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए और स्मार्ट सिटी के विकास में लोगों की भागीदारी पर जोर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News