अमेरिकी राजदूत ने रिजिजू से मुलाकात, आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा पर की चर्चा

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 10:09 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की और अनेक सुरक्षा विषयों पर उनके साथ चर्चा की जिनमें आतंकवाद के खतरों से संयुक्त रूप से निपटने के तरीके भी शामिल हैं। 
PunjabKesari
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार आधे घंटे की बैठक में जस्टर और यहां अमेरिकी दूतावास के अन्य अधिकारियों ने ठोस परिणामों के लिए भारत के साथ जारी गृह सुरक्षा संवाद को जारी रखने में अमेरिका की उत्सुकता व्यक्त की। 
PunjabKesari
बयान के अनुसार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और अमेरिकी राजदूत ने दुनिया के दोनों सबसे बड़े लोकतंत्रों और वैश्विक शांति पर आतंकवाद से उत्पन्न खतरों का संयुक्त रूप से मुकाबला करने का भारत और अमेरिका का मजबूत संकल्प दोहराया।

रिजिजू ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैं भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर से मिलकर खुश हूं। हमने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापक सुरक्षा तथा अन्य मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की।’’     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News