अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:47 PM (IST)

New York: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य की सीनेट में ‘हिंदूफोबिया' को घृणा अपराधों की सूची में शामिल करने संबंधी विधेयक पेश किए जाने का एक नागरिक अधिकार संगठन ने स्वागत किया है। अमेरिका में यह पहली बार है जब किसी राज्य की सीनेट में वैधानिक स्तर पर इस तरह का कदम उठाया गया है। ‘द कोअलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका' (COHNA ) ने एक बयान में कहा कि वह जॉर्जिया राज्य की सीनेट में विधेयक 375 पेश किए जाने का ‘‘गर्व से स्वागत करता है''।


 ये भी पढ़ेंः- मुस्लिम बहुल देश में मौत का तांडव ! राहत शिविरों में कत्लेआम, 300 लाशें बिखरी
 

इसने कहा, ‘‘यह राज्य की दंड संहिता में हिंदूफोबिया और हिंदू विरोधी घृणा को औपचारिक रूप से मान्यता देने का ऐतिहासिक कदम है।'' संगठन ने इसे ‘‘ऐतिहासिक कानून'' कानून करार दिया। सीओएचएनए के सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष राजीव मेनन ने बयान में कहा, ‘‘यह जॉर्जिया और पूरे अमेरिका में हिंदू समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह विधेयक न केवल हिंदू विरोधी नफरत की बढ़ती घटनाओं का जवाब है, बल्कि यह इस बात की पुष्टि भी है कि हमारा समुदाय कानून के तहत समान संरक्षण और समान सुरक्षा का हकदार है।”  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News