उरी हमला: कांग्रेस ने पर्रिकर और डोभाल के इस्तीफे की मांग की

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2016 - 11:56 PM (IST)

नई दिल्ली: उरी आतंकी हमले को लेकर सरकार पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के इस्तीफे की मांग की और कहा कि वे अपना काम सही तरीके से करने में ‘‘नाकाम’’ रहे हैं।   

कोझिकोड में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू होने के बीच कांग्रेस ने भाजपा से कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति को लेकर आत्मचिंतन करे। पर्रिकर और डोभाल के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि वे अपना काम सही तरीके से करने में नाकाम रहे हैं। अब तक कांग्रेस सिर्फ पर्रिकर के इस्तीफे की मांग कर रही थी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News