ओडिशा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश्वर बेहरा ने दिया पार्टी से इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के पूर्व मंत्री गणेश्वर बेहरा ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। केंद्रपाड़ा जिले के रहने वाले बेहरा ने अपना इस्तीफा ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष शरत पटनायक को भेजा। उन्होंने विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में ओडिशा के लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए पार्टी को धन्यवाद दिया। सूत्रों ने बताया कि बेहरा के बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल होने की संभावना है।

बीजद बेहरा को केंद्रपाड़ा विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है जो अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। साल 2019 के चुनावों में बीजद के शशि भूषण बेहरा ने गणेश्वर बेहरा को 6,320 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी। गणेश्वर बेहरा ने कहा है कि उनके शुभचिंतक और उनके निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता उनसे बीजद में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक चिरंजीब बिस्वाल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह भोई, मौजूदा विधायक अधीरन पाणिग्रही, पूर्व विधायक के सूर्या राव और अंशुमन मोहंती समेत कांग्रेस के कई नेता हाल में बीजद में शामिल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News