पंचायत चुनावों के बाद होगा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव: महबूबा

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 12:05 AM (IST)

जम्मू: मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार जमीनी स्तर के संस्थानों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और पंचायत व शहरी स्थानीय निकायों के प्रस्तावित चुनाव इस दिशा में एक प्रमुख कदम है। 

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि जून 2016 में सरकार ने सदन में एक प्रतिबद्धता की है कि ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों के पूर्ण सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए इन संस्थानों के चुनाव जल्द ही आयोजित किए जाएंगे। 

महबूबा ने फ रवरी 2018 में होने वाले पंचायत चुनाव में लोगों की बड़ी भागीदारी की मांग की। 2011 में जम्मू-कश्मीर में आखिरी पंचायत चुनाव हुए, जबकि 2005 में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव आयोजित किए गए थे। पंचायत चुनावों के बाद इन मूल लोकतांत्रिक संस्थानों को पूरी तरह से सशक्त बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News