UPSC ने जारी किया रिजल्ट, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 08:32 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः आईआईटी बंबई से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया ने सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं सृष्टि जयंत देशमुख महिला अभ्र्यिथयों में शीर्ष पर रही हैं और सम्मिलित सूची में वह पांचवें स्थान पर रही हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा की फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित किये। यूपीएससी ने एक बयान में बताया कि आयोग ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 759 अभ्र्यिथयों के नाम घोषित किये हैं जिनमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं।
PunjabKesari
कटारिया अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से बीई (केमिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई करने वाली सृष्टि देशमुख महिला अभ्र्यिथयों में शीर्ष पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News