UPSC: बड़ी खबर, अब कैंडिडेट्स वापस ले सकेंगे अपना आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपीएससी ने छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। यूपीएससी ने एक नोटिफिकेशन निकाला है, जिसके अनुसार प्रतिभागी परीक्षा से अपना नाम वापस ले सकते हैं। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले 10 लाख प्रतिभागियों में से सिर्फ पांच लाख के ही परीक्षा में बैठने का दावा करते हुए यह फैसला किया। आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह व्यवस्था इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2019 से शुरू होगी।

 

 

PunjabKesari

 

केंद्रीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने कहा है कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों में से मोटे तौर पर 50 फीसदी ही परीक्षा में बैठते हैं।

 

PunjabKesari

यूपीएससी की ओर से हर साल तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत दूसरी अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिये प्रतिभागी को अपने आवेदन का विवरण देना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News