UPSC परीक्षा केंद्र में एंट्री न मिलने पर परीक्षार्थी ने की खुदखुशी, आखिरी खत में बताया दर्द
punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा में एक छात्र को देरी होने पर लौटा दिया गया। परीक्षा केंद्र में एंट्री ना मिलने से वह इस कदर आहत हुआ कि उसने मौत को ही गले लगा लिया। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक ने अपनी मौत का कारण परीक्षा न देना बताया।
कर्नाटक निवासी वरुण दिल्ली में रहकर लंबे समय से UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार को वह पहाड़गंज स्थित सेंटर पर कुछ देर से परीक्षा देने पहुंचा। वरुण के निवेदन करने के बावजूद भी उसे परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया। इस बात से वह इतना निराश हो गया कि उसने अपने कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया।
वरुण ने अपने सुसाइड नोट में यूपीएससी में शामिल ना होने पाने को मौत की वजह बताई है। इसमें लिखा कि यूपीएससी में सख्त नियम होना अच्छी बात है लेकिन परिस्थिति के अनुसार थोड़ी राहत तो देनी चाहिए। माना जा रहा है कि वरुण ने साल भर अच्छी तैयारी की थी लेकिन जब खुद को साबित करने का वक्त आया तो वह परीक्षा में शामिल ही नहीं हो सका। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।