कृषि बिल पर हंगामा, कांग्रेस बोली-सवालों से भाग रही सरकार, MSP की जिम्मेदारी कौन लेगा?

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कृषि विधेयक को राज्यसभा में पेश किए जाने के बीच कांग्रेस ने रविवार को इस मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमला करते हुए उसपर न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) को कानूनी जिम्मेदारी देने से दूर भागने का आरोप लगाया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार व्हिप के जरिए राज्यसभा से ‘तीन काले विधेयक' पारित करवाएगी। सुरजेवाला ने कहा कि लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं है कि कैसे 15.5 करोड़ किसान MSP हासिल करेंगे? मंडी के बाद MSP की जिम्मेदारी कौन लेगा? ''

 

सुरजेवाला ने कहा कि सरकार MSP को कानूनी जिम्मेदारी देने से क्यों भाग रही है। मंडी के बाहर MSP की जिम्मेदारी कौन लेगा।'' इन विधेयकों का किसान संगठन एवं सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर से भी कड़ा विरोध किया जा रहा है। वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा से पारित इन विधेयकों को आज राज्यसभा में पेश किया। तोमर ने कहा कि किसानों से कृषि फसल की MSP आधारित खरीद जारी रहेगी और इसका इन विधेयकों से कोई संबंध नहीं है जिनमें कृषकों को अपनी उपज बेचने की आजादी देने की कोशिश की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News