UPI ने बनाया नया रिकॉर्ड, जनवरी से नवंबर के बीच 15,547 करोड़ का हुआ ट्रांजैक्शन

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने 14 दिसंबर को जानकारी दी कि इस साल जनवरी से नवंबर तक यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए 15,547 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन हुए हैं, जिससे कुल 223 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। यह आंकड़ा यूपीआई के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ट्रांजैक्शन है।

इन देशों में भी हो रहा UPI का इस्तेमाल
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, यूपीआई अब भारत में ही नहीं, बल्कि सात देशों- यूएई, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस में भी सक्रिय रूप से इस्तेमाल हो रहा है। यह डिजिटल भुगतान के इस प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता और वैश्विक स्तर पर विश्वास को दर्शाता है।

अक्टूबर 2024 में नई ऊंचाई
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2024 में यूपीआई के जरिए 16.58 बिलियन (1,658 करोड़) ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कुल राशि 23.49 लाख करोड़ रुपये रही। यह अक्टूबर 2023 के मुकाबले 45% अधिक था, जब 11.40 बिलियन (1,140 करोड़) लेन-देन हुए थे।

बैंकिंग इकोसिस्टम में UPI की बढ़ती प्रमुखता
अब तक यूपीआई से 632 बैंक जुड़े हुए हैं। इसका बढ़ता उपयोग और व्यापक स्वीकृति भारत के भुगतान परिदृश्य में यूपीआई के प्रभाव को साबित करता है। 2016 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा शुरू किया गया यूपीआई अब डिजिटल भुगतान क्रांति का अहम हिस्सा बन चुका है।

UPI का प्रभावी उपयोग
यूपीआई उपयोगकर्ताओं को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में कई बैंक खातों को जोड़ने की सुविधा देता है। इसके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना न केवल सरल, बल्कि तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय भी है।

डिजिटल भुगतान में भारत की अग्रणी भूमिका
15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन और 223 लाख करोड़ रुपये के लेन-देन के साथ यूपीआई ने यह साबित कर दिया है कि भारत डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में सबसे आगे है। सरकार और वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से यूपीआई ने डिजिटल भुगतान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, जो न सिर्फ देश के आर्थिक विकास में मददगार है, बल्कि वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News