देशभर में UPI सर्विस प्रभावित, कई उपयोगकर्ताओं को पेमेंट में दिक्कत
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देशभर में कई लोगों को UPI पेमेंट में दिक्कत का सामना करना पड़ा। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, शाम 7:50 बजे तक 2,750 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। Google Pay पर 296, Paytm पर 119 और SBI प्लेटफॉर्म पर 376 शिकायतें आईं।
SBI उपयोगकर्ताओं ने फंड ट्रांसफर और ऑनलाइन बैंकिंग में परेशानी की बात कही। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने UPI सर्विस ठप होने की शिकायत की। एक यूजर ने लिखा, "मेरे पैसे कट गए लेकिन दोस्त के अकाउंट में नहीं पहुंचे।" वहीं, कुछ ने पहली बार UPI डाउनटाइम देखने की बात कही।