Upcoming Expressway: भारत सरकार देश में बना रही 15 नए एक्सप्रेसवे, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में तेजी से विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत कई प्रमुख एक्सप्रेसवे परियोजनाएं पूरी होने वाली हैं, जिससे यात्रा का समय कम होगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली-मुंबई, बेंगलुरु-चेन्नई जैसे बड़े शहरों के बीच सफर आसान होगा, वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

आइए जानते हैं उन 15 प्रमुख एक्सप्रेसवे के बारे में, जिन पर जल्द ही वाहन दौड़ने लगेंगे:

15 प्रमुख एक्सप्रेसवे और उनकी स्थिति

  1. दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे (NHAI) – 650 किमी, 4 लेन, आंशिक रूप से खुला, शेष निर्माण कार्य जारी।
  2. अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे (NHAI) – 109 किमी, 4 लेन, निर्माणाधीन।
  3. अहमदाबाद-थराद एक्सप्रेसवे (NHAI) – 214 किमी, 6 लेन, भूमि अधिग्रहण जारी।
  4. गंगा एक्सप्रेसवे (मेरठ-प्रयागराज) (UPEIDA) – 594 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन।
  5. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (UPEIDA) – 91 किमी, 4 लेन, निर्माणाधीन।
  6. बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे (NHAI) – 261 किमी, 4 लेन, निर्माणाधीन।
  7. चित्तूर-थैचूर एक्सप्रेसवे (NHAI) – 116 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन।
  8. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (NHAI) – 210 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन।
  9. रायपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे (NHAI) – 465 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन।
  10. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (NHAI) – 519 किमी, 4 लेन, भूमि अधिग्रहण जारी।
  11. हरगिजपुर-मोरग्राम एक्सप्रेसवे (NHAI) – 230 किमी, 4 लेन, निर्माणाधीन।
  12. वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे (NHAI) – 610 किमी, 6 लेन, कुछ हिस्सों में निर्माण कार्य जारी।
  13. बरेली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे (NHAI) – 500 किमी, 6 लेन, डीपीआर तैयार।
  14. शामली-बरेली एक्सप्रेसवे (NHAI) – 220 किमी, 6 लेन, डीपीआर तैयार।
  15. अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे (NHAI) – 122 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन।

इसके अलावा भी देशभर में कई अन्य एक्सप्रेसवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जो भारत के सड़क नेटवर्क को और सशक्त बनाएंगी। इंफ्रा न्यूज इंडिया (INI) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में इन परियोजनाओं की विस्तृत प्रगति दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News