UP: फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने ऑटो को मारी टक्कर...पांच की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 09:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के राजावली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज़) की बस की टक्‍कर से एक ऑटो सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई और करीब छह लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फिरोजाबाद जिले के राजावली थाना क्षेत्र के तजापुर के समीप एटा की ओर से आ रही एक बस ने आगे जा रही एक कार को टक्कर मारी जो ऑटो से जा टकराई। इस हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार महिला सपना (30), अनिल (28), कार्तिक (पांच) की मौके पर मौत हो गई जबकि जिला अस्पताल में कार्तिक की मां रेनू (26) एवं ऑटो चालक मोनू (22) की उपचार के दौरान मौत हो गई। मिश्रा ने बताया कि बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है‌। उन्‍होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News