UP: गाजियाबाद में परिवार की कलह से तंग आकर खुद को मारी गोली, मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 11:06 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति ने देसी पिस्तौल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सूर्यबली मौर्य ने बताया कि घटना लोनी थाना क्षेत्र की प्रकाश विहार कॉलोनी की है। उन्होंने बताया, “मृतक ओमवीर तोमर (42) नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत था।
पुलिस ने उसके शव के पास से 315 बोर की एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किये हैं।” अधिकारी ने बताया, “मृतक के सिर पर गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर भूतल पर मौजूद परिवार के सदस्य ऊपर गए, जहां उन्होंने ओमवीर को खून से लथपथ पाया।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिस्तौल से उंगलियों के निशान एकत्र कर लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद मृतक के पिता अशोक तोमर मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि ओमवीर ने अपनी पत्नी पूनम के कारण आत्महत्या की है। मृतक के पिता ने बताया कि ओमवीर और पूनम की शादी 21 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।