चाउमीन का बहाना लेकिन इरादा खतरनाक! रेस्टोरेंट में प्रेमी ने Girlfriend को मारी गोली
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 09:39 AM (IST)
नेशनल डेस्क। टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में चाउमीन का ऑर्डर देने के बाद बैठे प्रेमी-प्रेमिका के बीच बहस हो गई। इस दौरान प्रेमी ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। वहीं घटना के बाद युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया।
भीड़ ने युवक को किया काबू
मौके पर मौजूद लोगों ने गोली चलाने वाले युवक को काबू कर लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे 23 वर्षीय युवती सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 24 वर्षीय कपिल तिवारी के साथ बैठी थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और इसी गुस्से में कपिल ने युवती पर फायर कर दिया। गोली युवती के सीने में लगी।
हवाई फायर भी किया
घटना के बाद जब युवक रेस्टोरेंट से बाहर निकला तो उसने भीड़ को डराने के लिए एक हवाई फायर भी किया। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा जब्त कर लिया है।
शादी की बात पर हुई कहासुनी
टीकमगढ़ के एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कपिल और युवती के बीच कुछ समय से बातचीत बंद थी। कपिल ने युवती को मिलने बुलाया था और इस मुलाकात के दौरान शादी की बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में सुबह-सुबह हाईवोल्टेज ड्रामा, President येओल की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
युवती की हालत गंभीर
घटना के बाद युवती को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
सख्त कार्रवाई की मांग
फिलहाल घटना के बाद समाज के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।