UP: बदायूं में करंट लगने से छह बंदरों की मौत, शवों को गड्ढे से निकालकर कराया पोस्टमार्टम

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 08:32 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र में वन विभाग ने छह बंदरों की करंट लगने से मौत की घटना के सिलसिले में जांच के आदेश दिए हैं और दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना दातागंज थाना क्षेत्र के पापड़ हमजापुर गांव में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में जुटी एक निजी निर्माण कंपनी के कैंप कार्यालय में शुक्रवार को हुई।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि कार्यालय में लगे कूलर की सुरक्षा के लिए कर्मियों ने एक बिजली का तार अलग से लगा दिया था, जिसमें करंट आ गया और उसी करंट से बंदरों की शुक्रवार को मौत हो गई। इस मामले की गंभीरता तब बढ़ी जब गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मियों ने बिना किसी सूचना के मृत बंदरों को कैंप कार्यालय परिसर में ही दफन कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, गड्ढा खुदवाकर बंदरों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाया।

वन विभाग की रेंजर आकांक्षा गुप्ता ने शनिवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वनरक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने वहां पहुंचकर जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर बंदरों के शवों को बाहर निकालकर उनका पोस्टमार्टम कराया। गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बंदरों की मौत करंट लगने से हुई है। इस मामले में सामाजिक वानिकी विभाग बदायूं के वनरक्षक/बीट प्रभारी प्रेमपाल द्वारा फर्म के दो कर्मचारी लखन सिंह व कमलेश बहादुर सिंह के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आज मामला पंजीकृत कराया गया है। आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बंदरों को पुनः दफन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News