चुनावों के लिए अब तक कुल छह नामांकन प्राप्त

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 08:39 PM (IST)


चंडीगढ़, 10 दिसंबर: (अर्चना सेठी) पंजाब राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि नगर निगम, नगर काउंसिल और नगर पंचायत चुनावों के लिए आज तक कुल छह नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनमें नगर निगम अमृतसर के लिए एक नामांकन,नगर निगम लुधियाना के लिए एक नामांकन,नगर काउंसिल बलाचौर, जिला एस.बी.एस. नगर के लिए एक नामांकन,नगर पंचायत भादसों, जिला पटियाला के लिए दो नामांकन और नगर पंचायत दिड़बा, जिला संगरूर के लिए एक नामांकन प्राप्त हुई है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News