पत्नी के लिए कनाडा में शानदार नौकरी छोड़ भारत आया... अब मांगने लगी 1 करोड़, पति का छलका दर्द

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद एक करोड़ रुपये की डिमांड की है। पीड़ित का कहना है कि उसने पत्नी के लिए कनाडा की शानदार नौकरी छोड़ दी थी और अब जब पत्नी को सरकारी नौकरी मिल गई, तो उसने पति के साथ रहने से मना कर दिया और एक करोड़ रुपये की मांग की। पीड़ित बजरंग भदौरिया ने इस मामले को लेकर कानपुर के नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें पत्नी, ससुर और सास को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की योजना बनाई है।

पीड़ित ने अपनी शादी और सगाई की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें उसने बताया कि किस तरह उसने अपनी पत्नी के कहने पर कनाडा की जॉब छोड़कर कानपुर में बसने का फैसला किया था। पत्नी की सरकारी नौकरी में सफलता के बाद उसने पति से दूरी बना ली और साथ रहने के लिए 1 करोड़ रुपये की शर्त रख दी। पीड़ित ने दावा किया कि एक दिन पत्नी अपने परिवार के साथ उसके घर आई और उसे कमरे में बंधक बना लिया, जिससे उसकी बेइज्जती हुई।

इस मामले पर पीड़ित के वकील ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, जिसमें पत्नी ने पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और पैसे की मांग की। पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News