UP: पढ़ाई पर नहीं दे रहा था ध्यान, परिजनों ने छीन लिया फोन तो छात्र ने मौत को लगा लिया गले

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 05:16 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में परिजनों के फोन छीनने से नाराज एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना बुधवार देर रात फेज-दो थाना क्षेत्र के भंगेल गांव की है और मृतक की पहचान अभिषेक (16) के रूप में हुई है।

 प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच में पता चला कि अभिषेक पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा था, जिसकी वजह से परिजन ने उससे मोबाइल वापस ले लिया था। इस बात से नाराज अभिषेक ने कथित तौर पर घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News