UP: पिता से फोन पर बात कर कांस्टेबल ने नदी में कूदकर दे दी जान, लगा था चोरी का इल्जाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 08:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की पूरनपुर कोतवाली में तैनाती के दौरान लूट के आरोप में निलंबित किए गए सिपाही ने अपने गृह जनपद हरदोई में नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई जिले के अरवल क्षेत्र निवासी रामू सिंह (38) ने शनिवार रात हरदोई की गर्रा नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने अपने पिता देवेन्द्र सिंह से फोन पर बातचीत में बताया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सिंह पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात था।

इस दौरान उस पर अपने साथियों की मदद से राहगीरों के साथ ठगी और लूट करने का आरोप लगा था। मामले की जांच के बाद सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। सिंह 15 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। उन्होंने बताया कि सिंह के पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News