Video: हवा में 8 बार पलटी बोलेरो, गाड़ी में सवार किसी को खरोच तक नहीं आई, बाहर निकलकर बोले- चाय पिला दो
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 09:09 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के नागौर जिले के बीकानेर रोड पर एक बोलेरो कैंपर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर 8 बार पलट गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से हादसे में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे। गाड़ी में सवार लोगों ने बाहर निकलकर सबसे पहले पीने के लिए चाय मांगी। यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ और हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो कैंपर नागौर से बीकानेर जा रही थी। जैसे ही यह गाड़ी होंडा एजेंसी के पास पहुंची, अचानक गाड़ी बेकाबू हो गई और पलटने लगी। गाड़ी पहले एजेंसी के गेट से टकराई और फिर पलटने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान गाड़ी कुल आठ बार पलटी और अंत में एजेंसी के गेट पर जाकर रुक गई, जिससे गेट टूट गया।
On Bikaner road in Nagaur, a speeding Bolero Camper overturned eight times. Shockingly, no one was hurt. After the incident, everyone got out and casually went to a nearby Honda agency, asking for tea.
— Pawan Durani (@PawanDurani) December 21, 2024
pic.twitter.com/O2azOHS6y4
अंदर बैठे सभी लोग सुरक्षित
जब गाड़ी पलटी, तो एक यात्री गाड़ी से कूदकर बाहर निकल आया। उसके बाद चार और लोग भी सुरक्षित बाहर निकले। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गाड़ी में बैठे सभी लोग चमत्कारिक रूप से सुरक्षित थे।
बाहर निकलने के बाद मांगी चाय
एजेंसी में काम करने वाले सचिन ओझा ने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद जब सभी लोग बाहर निकले, तो किसी को भी कोई चोट नहीं आई और पहले तो उन्होंने चाय मांगी। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से पलटने के बावजूद किसी को खरोंच तक नहीं आई, जो कि वाकई एक चमत्कार था।