भारत में कोविड वैक्सीन के कच्चे माल की ''तुरंत'' आपूर्ति करेगा संयुक्त राज्य अमेरिका

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 11:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका "तुरंत" टीके बनाने के लिए सामग्री की आपूर्ति करेगा, साथ ही साथ चिकित्सीय, परीक्षण, वेंटिलेटर और सुरक्षात्मक उपकरण भारत को उपलब्ध कराएगा। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "संयुक्त राज्य ने कोविड वैक्सीन के भारतीय निर्माण के लिए तत्काल आवश्यक कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है, जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।"

पिछले 24 घंटों में 3,49,691 नए कोविड-19 मामलों के साथ, भारत में कुल सक्रिय मामले रविवार सुबह 26,82,751 हो गए। देश में  कुल मामले 1,69,60,172 हैं, जबकि कुल रिकवरी 1,40,85,110 है, पिछले 24 घंटों में 2,767 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,92,311 हो गई है। देश में अब तक वैक्सीन की कुल 14,09,16,417 खुराक दी जा चुकी हैं।

वहीं बता दें कि ब्रिटेन ने रविवार को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक समेत अन्य जीवन-रक्षक चिकित्सा उपकरण भेजने की घोषणा की। दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने में सहायता के लिए 600 मेडिकल उपकरण भारत भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक उपकरण रविवार को ही भारत रवाना किए जाएंगे और इनकी पहली खेप मंगलवार तड़के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News