वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ भारत अमरीका सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 08:32 PM (IST)

बीकानेर: पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन सैन्य क्षेत्र में चल रहा वैश्विक आतंकवाद की चुनौती का सामना करने के लिए भारत अमरीका की सेना का संयुक्त यद्धाभ्यास वज्र प्रहार 2018 में गुरुवार को घर पर धावा बोलकर आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाये गये नागरिकों को बचाने का अभ्यास किया गया।

PunjabKesariसैन्य प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक क्षेत्र में सैन्य अभियान में उच्च स्तरीय समन्वय और आपसी समझबूझ की जरूरत होती है, अन्यथा एक मामूली गलती कई लोगों की जिंदगियां खतरे में डाल सकती है। लिहाजा दोनों सेना के जवानों ने अभियान को अत्यंत चपलता और कुशलता से अंजाम दिया और बंधकों को छुड़ा लिया। साथ ही पूरे गांव से आतंकवादियों का सफाया करके बंधकों को मुक्त कराने का भी भी अभ्यास किया गया।

PunjabKesariइस दौरान जवानों ने पूरे अभियान की समीक्षा की और महत्वपूर्ण युद्ध की बारीकियों से अवगत हुए। इसमें माहिर होने के लिये और अभ्यास किये जायेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि अमरीकी कमांडो ने युद्धाभ्यास के बाद योगाभ्यास भी किया। बाद में सभी सैनिकों ने बास्केटबाल खेलकर मनोरंजन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News