भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप का बड़ा बयान:  PM मोदी मेरे खास दोस्त, दोनो देश मिलकर सुलझाएंगे व्यापारिक मतभेद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 07:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए विश्वास जताया कि वॉशिंगटन और नई दिल्ली के बीच लंबे समय से चल रही व्यापार बातचीत अब सकारात्मक नतीजों की ओर बढ़ रही है।

मोदी मेरे अच्छे दोस्त, जल्द होगी बातचीत – ट्रंप
अपने पोस्ट में ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "बहुत अच्छा दोस्त" बताते हुए कहा कि वे आगामी हफ्तों में उनसे सीधी बातचीत करने को उत्सुक हैं। ट्रंप ने लिखा: "मुझे खुशी है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार से जुड़ी अड़चनों को हटाने पर लगातार चर्चा हो रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि दोनों देशों के लिए लाभदायक समझौता जल्द सामने आएगा।"

दोनों देशों के बीच 'स्पेशल केमिस्ट्री' पर फिर ज़ोर
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत-अमेरिका संबंध हमेशा से मजबूत रहे हैं, और उन्होंने मोदी के साथ अपने निजी रिश्ते को भी एक खास ताकत बताया। उन्होंने कहा: "मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहा हूं और रहूंगा। वह एक शानदार नेता हैं। कभी-कभी हमारे बीच कुछ मुद्दों पर असहमति हो सकती है, लेकिन इससे हमारी दोस्ती या दोनों देशों के संबंधों की नींव नहीं हिलती।"

PunjabKesari

 PM मोदी का विनम्र जवाब: 'मैं सराहना करता हूं'
ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद भारत की ओर से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह ट्रंप की दोस्ती और सहयोग को पूरी तरह स्वीकार करते हैं और भारत-अमेरिका संबंधों को और ऊंचाई देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। "राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण की मैं गहराई से सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी सिर्फ रणनीतिक नहीं, बल्कि वैश्विक दृष्टि से भी बेहद अहम है।"

 क्या है विवाद की जड़?
हाल के महीनों में भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर ड्यूटी, फार्मा एक्सपोर्ट्स, और डिजिटल ट्रेड को लेकर मतभेद उभरे हैं। अमेरिका चाहता है कि भारत अपने बाजार को अमेरिकी कंपनियों के लिए और खोलें, जबकि भारत अपनी घरेलू नीति और किसानों के हितों की रक्षा करना चाहता है।

 विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मोदी और ट्रंप के बीच सीधी बातचीत होती है, तो कई अटके हुए मुद्दों पर प्रगति संभव है। खासतौर पर अगर ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति पद पर वापसी करते हैं, तो उनके पुराने अनुभव और व्यक्तिगत तालमेल का असर व्यापारिक समझौतों पर साफ दिखाई दे सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News