केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 09:55 PM (IST)

बेंगलुरूः संसदीय, कोयला और खनन मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और गृह पृथक-वास में हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं।'' उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘चिकित्सक की सलाह के मुताबिक मैं गृह पृथक-वास में हूं।''  

PunjabKesari
धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद जोशी ने संसदीय मामलों के मंत्री के तौर पर महामारी के बीच हाल में संसद सत्र के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जोशी राज्य के उन महत्वपूर्ण नेताओं में शामिल हैं जिनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं। उनमें से अधिकतर या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनका इलाज चल रहा है। महामारी से प्रभावित नेताओं में मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा, विपक्ष के नेता सिद्धरमैया, राज्य कैबिनेट के कई मंत्री और कई विधायक शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News