कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री हेगड़े, 33 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 09:28 PM (IST)

बेंगलुरुः केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांडरे समेत 34 उम्मीदवारों ने लोकसभा की 14 सीटों के लिए मंगलवार को अपने नामाकंन पत्र दाखिल किए। इन सीटों पर दूसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कुल 34 उम्मीदवारों ने 41 नामांकन पर्चे भरे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 99 उम्मीदवारों की तरफ से 139 नामांकन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन 99 उम्मीदवारों में चार महिलाएं शामिल हैं। उत्तर कन्नड़ से भाजपा के मौजूदा सांसद हेगड़े इसी सीट से फिर से चुनाव जीतने के प्रयास में हैं।

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दायर किया। उन्हें जद (एस) के प्रत्याशी आनंद असनोतिकर के खिलाफ उतारा गया है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांडरे भाल्की से मौजूदा विधायक हैं और उन्होंने बीदर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। उन्हें भाजपा के प्रत्याशी भगवंत खूबा के खिलाफ उतारा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News