'वोट देना है तो दो, वर्ना मत दो', लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेबाक बोल

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में ना प्रचार करेंगे और ना ही पोस्टर व बैनर लगाएंगे। गडकरी ने कहा कि जिसने वोट देना है तो दो...वर्ना मत दो। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक सीमेंट कंक्रीट से बनी सड़क का उद्घाटन करने आए थे। इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में यह बातें कही। 

'वोट देना है दो, नहीं देना है तो मत दो'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'मैंने इस बार लोकसभा के लिए तय कर लिया है कि पोस्टर और बैनर नहीं लगाऊंगा। चाय-पानी नहीं करूंगा। वोट देना है दो, नहीं देना है तो मत दो। किसी को भी माल-पानी नहीं मिलेगा, लक्ष्मी दर्शन नहीं होंगे। देशी-विदेशी भी नहीं मिलेगा। मैंने पैसा खाया नहीं है तो तुमको भी नहीं खाने दूंगा। लेकिन मैं तुम्हारी सेवा ईमानदारी से करूंगा। यह विश्वास करिए।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीब-गरीब होता है। गरीब की जात, पंथ, भाषा नहीं होती, जो सिलेंडर जिस कीमत में मुसलमान को मिलता है उसी कीमत में वह हिंदू को भी मिलता है। इस देश की गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी दूर करनी चाहिए।

'आज मतदाता काफी समझदार'
गडकरी ने कहा कि देश का मतदाता आज काफी समझदार हो गया है। सभी उम्मीदवारों को समर्थन देते हैं लेकिन वोट उसकी को देते है, जिसे वो सही उम्मीदवार मानते हैं। मैंने एक बार प्रलोभन देकर चुनाव जीतने की रणनीति अपनाई थी लेकिन मैं चुनाव हार गया था। बता दें कि, केंद्रीय मंत्री गडकरी वर्तमान में महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2014 से पहले यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी लेकिन गडकरी ने इस मिथक को तोड़ा और दोनों बार चुनाव जीतकर बीजेपी की झोली में यह सीट दी थी। गडकरी ने 2014 से 2019 में यहां से जीत हासिल की। नितिन गडकरी 2009 से 2013 तक बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News