केंद्रीय मंत्री ने केरल में पर्यटन उद्योग के पटरी पर लौटने की सराहना की

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 06:56 PM (IST)

कोच्चि: केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंस कन्नाथनम ने शुक्रवार को कहा कि केरल में पर्यटन उद्योग ने विनाशकारी बाढ़ के बाद हिम्मत दिखाई है और उसके फिर से पटरी पर लौटने का तौर तरीका चकित करने वाला है। उन्होंने कहा, ‘मैं जहां कहीं जाता हूं, वहां मैं केरल पर्यटन के, भयंकर प्राकृतिक आपदा के बाद फिर उठ खड़े होने की उसकी योग्यता पर बल देता हूं।

हमारे सम्मुख ऐसी चुनौतियां थीं जो हमने कभी नहीं देखी थीं, लेकिन उन सभी को परास्त करते हुए हमने वापसी की। यह सकारात्मक संकेत देता है कि पर्यटन ने बाढ़ के बाद अपना जोश फिर से हासिल किया।’ कन्नाथनम ने विङ्क्षलग्डन उपद्वीप पर केरल ट्रैवल मार्ट के दसवें संस्करण में प्रदर्शनी स्टॉलों का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के चलते वर्षा और बाढ़ से कम से कम 493 लोगों की जान चली गई। बाद में कन्नाथनम विभिन्न स्टॉलों और पैविलियनों में गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News