केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को करेंगे मेघालय की यात्रा

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 06:35 AM (IST)

शिलांगः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 और 15 जुलाई को मेघालय का दौरा करेंगे और पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों के बीच सीमा विवाद को लेकर इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। असम का न केवल नागालैंड के साथ, बल्कि अन्य पड़ोसी राज्यों मेघालय, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के साथ दशकों से सीमा विवाद चल रहा है। 

मेघालय के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री की प्रस्तावित यात्रा राज्यों के बीच सीमा विवादों को सुलझाने की रणनीति तैयार करने के लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘इन विवादों को सुलझाने के लिए लेन-देन की नीति अपनानी होगी।'' 

मेघालय और असम के बीच चार दशक पुराना सीमा विवाद हाल ही में एक बार फिर भड़क उठा था। वास्तव में, मेघालय विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें केंद्र सरकार से अंतर-राज्यीय सीमा को फिर से जांचने और फिर से परिभाषित करने के लिए एक आयोग का गठन करने का आग्रह किया गया था। असम विधानसभा ने हालांकि ऐसे आयोग के गठन का विरोध करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News