विदेश में बैठे वांटेड अपराधियों की अब नहीं खैर! केंद्रीय गृह अमित शाह ने लॉन्च किया ‘Bharatpol Portal’

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 12:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Bharatpol Portal लॉन्च किया है। इस पोर्टल के लॉन्च होने से अब विदेश में बैठे वांटेड अपराधियों की जानकारी पुलिस सीधे इंटरपोल से ले सकेगी। गृह मंत्रालय ने इंटरपोल की तर्ज पर देश में 'भारतपोल' की शुरुआत की है। इस पोर्टल के आने से साइबर क्राइम, फाइनेंशियल क्राइम, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, इंटरनेशनल क्राइम के मामलों की जांच में तेजी आएगी।

PunjabKesari

पुलिस को होगा फायदा-

नया लॉन्च हुआ पोर्टल सीबीआई के अधीन काम करेगा। इसकी मदद से पुलिस की भी दूसरे देश में बैठे वांटेड क्रिमिनल या अपराधियों की जानकारी इंटरपोल के जरिए ले सकेंगे। इसी के साथ यह में भारतपोल पोर्टल के जरिए जांच में तेजी आएगी और रियल टाइम जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी. यह पोर्टल सीबीआई के अधीन काम करेगा, लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि राज्यों की पुलिस किसी वांटेड क्रिमिनल या भगोड़े के संबंध में इंटेलिजेंस इनपुट के लिए इस पोर्टल की मदद से सीधे इंटरपोल की मदद ले सकेगी। साथ ही Foreign law enforcement agencies भी किसी अपराधी के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए 'भारतपोल' की मदद से भारतीय एजेंसियों से आसानी से संपर्क कर सकेंगी।

PunjabKesari

संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा-

भोरतपोल की लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'यह शुरुआत हमारे देश की लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों के इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेशन को एक अलग युग में ले जाएगी। एक प्रकार से अब तक इंटरपोल के साथ काम करने के लिए एक ही एजेंसी थी। मगर भारतपोल की लॉन्चिंग के बाद भारत की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस अपने आप को बहुत सरलता के साथ इंटरपोल के साथ कनेक्ट कर पाएगी और अपने इन्वेस्टिगेशन को गति देने में सक्षम होगी।' उन्होंने आगे कहा कि - कनेक्ट, नोटिस, रेफरेंस, ब्रॉडकास्ट और रिसोर्स, ये पांच 'भारतपोल' के प्रमुख मॉड्यूल होंगे, जिनके माध्यम से हमारे देश की सभी लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां एक प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News