VHP ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई, अमित शाह को पत्र लिखकर रखी ये डिमांड

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में हिन्दू समुदाय के युवाओं की हत्या की घटनाओं को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने गहरी चिंता व्यक्त की है। विहिप के इन्द्रप्रस्थ प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

विहिप का कहना है कि 8 और 17 अप्रैल 2025 को दो हिन्दू युवाओं की हत्या की गई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अब तक इन मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इससे हिन्दू समुदाय में भय का माहौल बन रहा है और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है।

सुरेंद्र गुप्ता ने क्या कहा-

सुरेंद्र गुप्ता ने पत्र में कहा कि दिल्ली पुलिस को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरह कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने यह सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई के माध्यम से एक सख्त संदेश दिया गया है, उसी तरह की नीति को दिल्ली में भी लागू किया जाना चाहिए।

VHP की मांगें-

  1. विहिप ने यह मांग की है कि ऐसे गंभीर अपराधों में किसी अपराधी को कम उम्र दिखाकर कानूनी प्रक्रिया से बचने का अवसर नहीं दिया जाए। आरोपियों को पूरी तरह बालिग मानकर न्यायिक कार्रवाई की जाए ताकि वे उचित सजा प्राप्त कर सकें।
  2. विहिप ने यह भी सुझाव दिया है कि केंद्र सरकार संसद में एक ऐसा सख्त कानून बनाए, जो विशेष रूप से सांप्रदायिक और लक्षित हत्याओं के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर सके।

दिल्ली में हिन्दू समुदाय की सुरक्षा पर विहिप का सवाल-

विहिप के पत्र में यह साफ किया है कि संगठन दिल्ली में हिन्दू समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है। अब यह देखना होगा कि गृह मंत्रालय और दिल्ली प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाते हैं और इसे कितनी गंभीरता से लेते हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News