आज से ''हर घर तिरंगा'' अभियान का हुआ आगाज, गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी के साथ फहराया राष्ट्रीय ध्वज
punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 01:41 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत शनिवार को यहां अपने आवास पर तिरंगा फहराया और नागरिकों से भी ऐसा करने की अपील की। शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘‘तिरंगा हमारा गौरव है। यह हमेशा भारतीयों को एकजुट करता है और प्रेरित करता है।
Har Ghar Tiranga campaign kicks off today: Amit Shah hoists national flag at his residence
— ANI Digital (@ani_digital) August 13, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/rrZ8SqOlJC#HarGharTirangaCampaign #HarGharTiranga #AmitShah #azadikaamritmahotsav2022 pic.twitter.com/YDBCP61APe
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'हर घर तिरंगा' के आह्वान पर, आज नयी दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया और मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने वाले हमारे वीर नायकों को श्रद्धांजलि दी।'' गृह मंत्री ने सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और "हर दिल में देशभक्ति की भावना जगाने" के इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। उन्होंने लोगों से तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें निर्दिष्ट वेबसाइट पर अपलोड करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
