ओडिशा में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना!, जानें इसे लेकर क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 01:48 AM (IST)

भुवनेश्वरः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को ओडिशा सरकार से राज्य के गरीबों के हित में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का आग्रह किया।
एम्स भुवनेश्वर के वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद मांडविया ने संवाददाताओं से कहा कि यदि राज्य सरकार केंद्रीय योजना को लागू करती है तो लाभार्थी कैशलेस अस्पताल में भर्ती होने का लाभ उठा सकते हैं। उनके मंत्रालय ने इस संबंध में पत्र भी लिखा है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में कैशलेस भर्ती की सुविधा प्रदान करने के लिए एम्स भुवनेश्वर में भी व्यवस्था की गई है और राज्य सरकार से आग्रह किया है कि गरीबों को लाभ प्राप्त करने में मदद करने के लिए राज्य में योजना को लागू करें।