Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने पहनी पद्मश्री दुलारी देवी की गिफ्ट की हुई साड़ी...जानें खास वजह?

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी कला को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बजट 2025 के दिन एक खास साड़ी पहनी। यह साड़ी पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी द्वारा भेंट की गई थी। दुलारी देवी, जो 2021 में पद्म श्री से सम्मानित हुईं, से वित्त मंत्री की मुलाकात मिथिला कला संस्थान में हुई थी, जहां उनके बीच मधुबनी कला और संस्कृति पर सौहार्दपूर्ण विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को एक साड़ी भेंट की और उसे बजट के दिन पहनने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार किया।

यह साड़ी सीतारमण जी ने उस समय पहनी, जब वे मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए गईं और वहां उनका दुलारी देवी से सौहार्दपूर्ण संवाद हुआ था। इस मुलाकात के दौरान दुलारी देवी ने वित्त मंत्री से साड़ी पहनने की इच्छा जताई थी, जिसे उन्होंने बजट के दिन पूरा किया।

PunjabKesari

वित्त मंत्री की प्रतिष्ठित साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी साड़ियों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, जिन्हें वह बजट प्रस्तुत करते समय पहनती हैं। उनकी साड़ियों का चुनाव भारतीय संस्कृति और विरासत की विविधता को दर्शाता है। सीतारमण की साड़ियां लाल, नीली, पीली, भूरी और ऑफ-व्हाइट जैसी रंगों में होती हैं, और प्रत्येक साड़ी के साथ एक विशेष कहानी जुड़ी होती है। ये साड़ियां बजट के दिन की एक अहम पहचान बन चुकी हैं, साथ ही साथ वित्तीय नीतियों, छूटों और कार्यक्रमों की घोषणा का भी प्रतीक हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News