UN चीफ गुतारेस की दिल्ली पर करीबी नजर, प्रदर्शनकारियों को लेकर दी सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 02:38 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस नयी दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने देने और सुरक्षाबलों से संयम बरतने की सलाह दी है।

PunjabKesari

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह बेहद जरूरी है कि प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने दिया जाए और सुरक्षाबल सयंम बरतें।'' संयुक्त राष्ट्र के स्थिति पर नजर रखने के सवाल पर दुजारिक ने कहा, ‘‘ जी हां, हम निश्चित तौर पर स्थिति पर करीब नजर बनाए हैं।''

PunjabKesari

गौरतलब है कि दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया। उपद्रवियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया। इन घटनाओं में बुधवार तक कम से कम 20 लोगों की जान चली गई और करीब 200 लोग घायल हो गए।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News