संयुक्त राष्ट्र तक पहुंची राहुल गांधी को सुनाई गई सजा की गूंज
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 05:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुनाई गई दो साल की जेल की सजा की गूंज संयुक्त राष्ट्र तक जा पहुंची है। संयुक्त राष्ट्र इस संबंधी खबरों से और इस बात से अगवत है कि राहुल गांधी की पार्टी इस निर्णय को चुनौती देने की योजना बना रही है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनिया गुतारेस के उप-प्रवक्ता ने यह बात कही। उप-प्रवक्ता फरहान हक से बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया था कि क्या गुतारेस भारत में ‘‘ लोकतंत्र को लेकर चिंतित हैं?'' हक ने कहा, ‘‘ मैं कह सकता हूं कि हमें राहुल गांधी के मामले से जुड़ी खबरों की जानकारी है। हमें पता है कि उनकी पार्टी फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है। ''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में गुजरात के सूरत शहर की एक अदालत ने दोषी ठहराया तथा दो साल की सजा सुनाई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच. एच. वर्मा की अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा-499 और 500 के तहत गांधी को दोषी करार दिया।
हालांकि, अदालत ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी और उनकी सजा पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता उसके फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें। राहुल गांधी ने सजा सुनाए जाने के बाद महात्मा गांधी की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा कि उनके लिए सत्य ही भगवान है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन- महात्मा गांधी।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

प्रदीप नरवाल ने हरियाणा कांग्रेस की दलित राजनीति में रखा कदम

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत