आधी रात हाईवोल्टेज ड्रामा: सुपर ओवर में भारत जीता, लेकिन अंपायरिंग की गलती से श्रीलंका को मिला जीवनदान, फैंस भड़के…
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 07:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मैच आखिरी सांस तक रोमांचक रहा। मुकाबला टाई होने के बाद खेल सुपर ओवर में गया, जहां भारत ने जीत दर्ज की। लेकिन इस जीत के बीच अंपायरिंग का बड़ा विवाद क्रिकेट जगत में हलचल मचा गया।
सुपर ओवर में शुरू हुआ ड्रामा
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर कुसल परेरा को चलता किया। स्कोर 0/1 पर पहुंचा तो श्रीलंका दबाव में आ गया। चौथी गेंद पर दासुन शनाका का रनआउट साफ नजर आया, लेकिन अंपायरिंग की गलती ने पूरा परिदृश्य बदल दिया।
खिलाड़ियों और फैंस की प्रतिक्रिया
भारतीय कप्तान ने कहा, “मैदान पर सबको साफ दिखा कि बल्लेबाज रनआउट थे, फिर भी उन्हें नॉट आउट देना हैरान कर गया।” वहीं श्रीलंकाई खेमे ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर फैन्स भड़क उठे और ICC के नियमों पर सवाल दागने लगे।
🚨Chaos in the Super Over! 🚨
— Asia Voice 🎤 (@Asianewss) September 26, 2025
Arshdeep to Shanaka — given caught behind, Sri Lanka reviews... but wait! Samson throws down the stumps with a direct-hit too! 🎯
No bat, review successful — but since it was given out initially, the ball’s dead. No run-out, no second chance.… pic.twitter.com/zh6ifYsjjs
नियम बना विवाद का कारण
बता दें कि ICC के मुताबिक गेंदबाज की अपील के बाद अगर अंपायर फैसला देता है तो गेंद डेड हो जाती है. इस वजह से शनाका का रनआउट रद्द कर दिया गया. हालांकि इस बीच सवाल यह भी उठा कि संजू सैमसन ने स्टंपिंग अंपायर के उंगली उठाने से पहले ही कर दी थी, तो रनआउट क्यों नहीं माना गया?
भारत ने अंत में रचा इतिहास
हालांकि विवाद के बावजूद अर्शदीप सिंह ने शनाका को अगली गेंद पर आउट कर दिया। श्रीलंका सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना पाया. जवाब में सूर्यकुमार यादव ने आसानी से 3 रन लेकर भारत को जीत दिला दी।
अब सबकी निगाहें ICC पर
इस घटना से वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ी बहस छिड़ गई है. क्या नियमों में बदलाव होगा? क्या अंपायर की गलती मान ली जाएगी? अब देखना होगा कि ICC इस विवादास्पद फैसले पर क्या कदम उठाती है।