देश में जहर उगलने वाली सोच के विचारकों को सबक सिखाएंगेः उमा भारती

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बीते रविवार कैंपस में कुछ नकाबपोशों ने लेफ्ट समर्थित छात्रों से मारपीट कीं। इस हमले में JNU की छात्रसंघ अध्यक्ष आयशी घोष सहित दर्जन भर छात्र-छात्राओं को बुरी तरह पीटा गया। जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस मुद्दें पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती का बयान आया है कि देश में कुछ ऐसे विचारक है जो कि सांप की तरह जहर उगलने वाली सोच रखते हैं। लेकिन हम उन्हें ठीक कर देंगे। उमा भारती ने कहा है कि देश में कुछ ऐसे बद्धिजीव है जो संख्या में तो कम हैं लेकिन जहरीले बहुत हैं, उनकी सोच रहती हैं कि वे माहौल में कैसे भी करके जहर घोल सकें। लेकिन हम उनके इरादों पर पानी फेर देंगे। 

गौरतलब है कि JNU हिंसा मामले में लेफ्ट और ABVP के छात्र आमने-सामने हैं, दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहें है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम घटना की जांच कर रही हैं, पुलिस हमलवारों की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों का भी सहारा ले रही हैं। पुलिस के दावे अनुसार, उन्होंने कुछ लोगों की पहचान कर ली हैं, उनके खिलाफ जल्द कार्रवाईं की जाएंगी। ज्ञात हो कि बीते हफ्ते बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पीड़ित छात्र-छात्राओं के समर्थन में JNU पहंची थी। दीपिका के वहां जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवााल मचा है, लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News