UK ने पूछा-किस जेल में रखेंगे माल्या को, मोदी बोले-जहां आपने गांधी-नेहरू को रखा था

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 08:44 AM (IST)

नई दिल्ली: विजय माल्या मामले में ब्रिटेन की कोर्ट द्वारा भारत की जेलों पर की गई टिप्पणी पर सोमवार को सुषमा स्वराज ने बयान दिया। सुषमा ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पी.एम. से मुलाकात की थी तो ब्रिटिश पी.एम. ने मोदी से कहा था कि आप माल्या को कौन-सी जेल में रखेंगे। प्रत्यर्पण से पहले हम भारतीय जेलों की जांच करेंगे।
PunjabKesari
तब मोदी ने कहा था कि माल्या को हम उन्हीं जेलों में रखेंगे जहां आपने ब्रिटिश हुकूमत के वक्त महात्मा गांधी और पंडित नेहरू जैसे नेताओं को बंद रखा था इसलिए इस पर सवाल मत उठाइए। इस दौरान एक पत्रकार ने जब सुषमा से विजय माल्या के भारत वापस आने की बात कही तो सुषमा ने कहा कि भारत की ओर से कानूनी तौर पर लड़ाई जारी है। हमने ब्रिटेन को प्रत्यर्पण की सिफारिश भेज दी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News