महाकाल मंदिर में आज से दो दिन बंद रहेगी शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा, भस्म आरती बुकिंग भी स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा को बंद कर दिया गया है। श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मंदिर के दर्शन कर सकेंगे और चारधाम मंदिर के सामने से कतार में लगकर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: पुणे रेलवे ट्रैक पर मिला गैस से भरा सिलेंडर, टला बड़ा हादसा, पुलिस ने शुरू की जांच

 

वृद्ध, दिव्यांग और वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश मार्ग होंगे जिससे उनकी यात्रा और दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। नए साल के मौके पर लगभग 40 से 45 मिनट में भक्त भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

भस्म आरती के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था को भी स्थगित कर दिया गया है। हालांकि भक्त बिना किसी अनुमति के चलायमान भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालु महाकाल महालोक स्थित फैसिलिटी सेंटर से कतार में लगकर दर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: बिहार: कैमूर में शराब की बड़ी खेप जब्त, नववर्ष पर तस्करों के मंसूबों पर लगा ब्रेक

 

वहीं दर्शन के बाद भक्तों को अलग-अलग मार्ग से मंदिर से बाहर निकाला जाएगा और लड्डू प्रसाद के काउंटरों पर प्रसाद की बिक्री भी की जाएगी। इसके अलावा मंदिर में आम और विशेष भक्तों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निर्गमन व्यवस्था लागू की गई है ताकि किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News