Mumbai: ‘सिल्वर ओक'' आवास पर उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात... 90 मिनट तक चली मीटिंग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में एक बैठक की। यह बैठक पवार के ‘सिल्वर ओक' आवास पर हुई। बैठक करीब 90 मिनट तक चली। हालांकि इस दौरान दोनों में क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
राकांपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल और शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत भी बैठक में शामिल थे। पवार की पार्टी, शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के साथ विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) की घटक है।