उद्धव ठाकरे ने भाजपा से कहा, आतंकवादियों से लडऩे के लिए गोरक्षकों को भेजे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 09:36 AM (IST)

मुंबई: अमरनाथ तीर्थयात्रियाें पर आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी दल को घाटी में आतंकवादियों से लडऩे के लिए 'गोरक्षकों' को भेजने को कहा। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल रात एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में 7 अमरनाथ तीर्थयात्री मारे गए थे और 19 अन्य घायल हुए थे। मृतकों में से 5 गुजरात के रहने वाले थे जबकि 2 महाराष्ट्र की थीं। उद्धव ने कहा, वे (भाजपा) कहा करते थे कि खेल, संस्कृति आदि को राजनैतिक मुद्दों में नहीं लाया जाए। आज आतंकवादी हमले के रूप में धर्म और राजनीति साथ आ गई है। क्या हमें समझना चाहिए कि अगर उनके थैले में हथियारों की जगह गाय का मांस होता तो उन आतंकवादियों में से कोई भी जीवित नहीं होता।  

गोरक्षकों को आतंकियों से लडऩे क्यों नहीं भेजते?
उन्होंने कहा, गोरक्षकों का मुद्दा आज उठ रहा है। क्यों आप इन गोरक्षकों को आतंकवादियों से लडऩे के लिए नहीं भेजते हो। ठाकरे ने कहा, अगर भाजपा सरकार कश्मीर घाटी में उनके मुद्दों का समाधान करने के लिए अलगाववादियों से बातचीत कर सकती है तो वे निश्चित तौर पर धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने के उत्सुक लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने देवेंद्र फड़णवीस सरकार से त्योहारों के दौरान शोर के स्तर पर बंबई उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ अध्यादेश लाने का अनुरोध किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News